रियो डी जनेरियो में भारी बारिश से हुई 16 लोगों की मौत

ब्राजील के रियो डी जनेरियो राज्य में भारी बारिश के कारण कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य लापता हो गए।समाचार एजेंसी ने टीमों के हवाले से बताया कि एंग्रा डॉस रीस शहर बारिश से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है, जिसमें कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और कई भूस्खलन के बाद 10 लोग लापता हो गए।शुक्रवार की रात अंगरा डॉस रीस में 655 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो कि सबसे ज्यादा है।

पैरेटी शहर में एक ही परिवार के सात लोगों, एक मां और उसके दो से 17 साल के छह बच्चों की भूस्खलन में दबने से मौत हो गई।मेसक्विटा में एक 38 वर्षीय व्यक्ति को बिजली का करंट लगने से एक और मौत की सूचना मिली, जब वह बाढ़ वाली सड़क से एक अन्य व्यक्ति की बाहर निकलने में मदद कर रहा था।बारिश जारी रहने की उम्मीद है, संभावित रूप से इस क्षेत्र में और अधिक भूस्खलन हो सकता है।

Check Also

हमको कोविड 19 महामारी की लड़ाई को कमजोर नहीं पड़ने देना चाहिए : डब्ल्यूएचओ

डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई कमजोर न पड़े और महामारी से आर्थिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *