हंगरी में इस साल 1901 के बाद से सबसे अधिक गर्मी पड़ी है : एमओएसजेड

हंगरी में इस साल 1901 के बाद से सबसे अधिक गर्मी पड़ी है।समाचार एजेंसी के अनुसार आंकड़े बताते हैं कि 2022 की गर्मियों में, जून, जुलाई और अगस्त का औसत तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस था, जो कि 1991 और 2020 के बीच दर्ज किए गए 20.8 डिग्री सेल्सियस के गर्मियों के औसत से दो डिग्री अधिक है।

एमओएसए के अनुसार इस वर्ष की गर्मी 2003 की गर्मियों की तुलना में 0.5 डिग्री ज्यादा थी।वहीं 11 दिन ऐसे रहे, जो 35 डिग्री से अधिक गर्म थे, ये औसत से आठ दिन अधिक है। इस बीच 46 दिन ऐसे भी रहे जब तापमान 30 डिग्री से अधिक हो गया, जो औसत से 20 दिन अधिक है।

जून के अंत से अगस्त के अंत तक पांच हीटवेव पीरियड्स रहे। इस दौरान हवा केवल थोड़े समय के लिए ठंडी हुई और उसके बाद तापमान 40 डिग्री तक दर्ज किया गया। तापमान ज्यादातर हंगरी के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में बढ़ा।

Check Also

हमको कोविड 19 महामारी की लड़ाई को कमजोर नहीं पड़ने देना चाहिए : डब्ल्यूएचओ

डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई कमजोर न पड़े और महामारी से आर्थिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *