उक्रेन में दो भारतीय मेडिकल छात्रों की हत्या

ukrain-medical-college

उक्रेन के एक मेडिकल कालेज में दो भारतीय छात्रों की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई है जबकि हमले में एक अन्य भारतीय छात्र घायल हो गया है.कथित रूप से तीन उक्रेनी नागरिकों ने भारतीय छात्रों पर रविवार को हमला किया. इस हमले में मरने वालों की शिनाख्त उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के प्रणव शाण्डिल्य और इसी प्रदेश के गाजियाबाद के अंकुर सिंह के रूप में की गई.आगरा के इंद्रजीत सिंह चौहान पर भी चाकू से वार किया गया. चौहान एक अस्पताल में भर्ती है.
      
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया, ‘एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में उझेगोरोद मेडिकल कालेज (उक्रेन) में तीन उक्रेनी नागरिकों ने रविवार, 10 अप्रैल की सुबह (तड़के) तीन बजे के करीब तीन भारतीय छात्रों पर चाकूबाज से हमला किया.शाण्डिल्य उझेगोरोद मेडिकल कालेज के तीसरे साल का छात्र था जबकि सिंह चौथे साल का छात्र था.स्वरूप ने बताया, ‘उसके (चौहान के) बयान के आधार पर पुलिस ने युक्रेनी नागरिकों को गिरफ्तार किया जो उक्रेनी सीमा पार करने का प्रयास कर रहे थे.

रिपोर्ट के अनुसार युक्रेनी नागरिकों के पास से तीन भारतीय छात्रों के पासपोर्ट-दस्तावेज और खून सना चाकू बरामद किया गया. प्रवक्ता ने बताया कि कीव में भारतीय दूतावास को रविवार को तकरीबन 11 बजे पूर्वाह्न घटना की सूचना दी गई थी और वह पुलिस, युनिवर्सिटी प्रशासन तथा अन्य स्थानीय संपर्कों से तथ्यों की जानकारी पाने की कोशिश कर रहा है.स्वरूप ने कहा, ‘दूतावास ने दोनों मृत छात्रों के परिवारों से बात की है. दोनों शव भारत भेजने के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाइयां की जा रही हैं.

Check Also

हड़ताल के कारण फ्रांस की सबसे बड़ी रिफाइनरी हुई बंद

फ्रांसीसी बहुराष्ट्रीय ऊर्जा और पेट्रोलियम कंपनी टोटल एनर्जी ने कर्मचारियों के वेतन मांगों पर हड़ताल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *