21 जून को लंदन की टेम्स नदी के किनारे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा।सार्वजनिक कार्यक्रम आगामी रविवार को टेम्स के दक्षिणी किनारे पर बर्नी स्पेन गार्डेन में होगा।इस कार्यक्रम का अयोजन भारतीय उच्चायोग और भारत सरकार के पर्यटन कार्यालय की ओर से किया जा रहा है। इसमें ‘ब्रिटिश व्हील ऑफ योग’, शिवानंद वेदांता सेंटर और आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन सहयोग कर रहा है।संयुक्त राष्ट्र महासभा की ओर से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया है।