ब्रिटेन में लड़कियों के छोटी स्कर्ट पहनने पर प्रतिबन्ध

britain-student

गर्ल्स स्कूल ने सीनियर छात्राओं के छोटी स्कर्ट पहनने पर प्रतिबंध लगाते हुए उन्हें सादगी वाला सूट पहनने और कम से कम मेकअप करने को कहा है.यह कदम उन्हें सीखने के प्रति प्रतिबद्ध रखने को लेकर उठाया गया है.हार्टफोर्डशायर स्थित सेंट मार्गरेट स्कूल ने ए लेवल की छात्राओं के छोटी स्कर्ट पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया है.स्कूल की प्रधानाध्यापिका रोज हार्डी ने ‘सोबर’ सूट के एक नये ड्रेस कोड और कम से कम मेकअप पर जोर देते हुए कहा है कि स्मार्ट वेशभूषा एक प्रोफेशनल और लक्ष्य केंद्रित व्यवहार को जाहिर करती है. 

हालांकि, ‘द टेलीग्राफ’ की खबर के मुताबिक यह कदम अभिभावकों को रास नहीं आया है. उन्होंने छात्राओं को खुद को अभिव्यक्त करने के लिए और अधिक आजादी देने की मांग की है.अभिभावकों ने स्कूल को पत्र लिखा है कि वे इस बात को नहीं समझ पा रहे हैं कि स्कूल को ऐसा सादा, मातमी और अप्रचलित ड्रेस कोड हमारी युवतियों पर थोपने की क्या जरूरत है.रंग और कपड़े में सूट के अवश्य ही समान होने की मांग करते हुए ड्रेस कोड जुराबों पर भी प्रतिबंध लगाते हुए इस बात पर जोर देता है कि उन्हें अवश्य ही ‘टाइट्स’ पहनना चाहिए जो गहरे रंग के हों. 

 

Check Also

ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ का अंतिम संस्कार आज लंदन के वेस्टमिंस्टर एबे में होगा

आज ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ का अंतिम संस्कार लंदन के वेस्टमिंस्टर एबे में किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *