नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को ब्रिटेन के अपने समकक्ष डेविड कैमरन और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद से अलग अलग मुलाकात की.जिसमें आतंकवाद, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार और जलवायु परिवर्तन सहित कई प्रमुख विषयों पर चर्चा हुई.सैन जोस से यहां पहुंचने पर मोदी ने पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री कैमरन से मुलाकात की और विभिन्न विषयों पर चर्चा की.इसके बाद मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद से मिले. ओलोंद और मोदी के बीच हुई चर्चा के दौरान माइक्रोसाफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स भी उसमें शामिल हुए.
सिलिकन वैली में मोदी ने एप्पल के सीईओ टिम कुक, गूगल के नवनियुक्त सीईओ भारतीय मूल के सुंदर पिचाई आदि से भेंट की.ओलोंद से बातचीत में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार, आतंकवाद, आईएस से पैदा हुए खतरे और जलवायु परिवर्तन पर आगामी पेरिस शिखर वार्ता पर चर्चा की.मोदी और ओलांद की बैठक के दौरान माइक्रोसाफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स अचानक शामिल हुए. सैन जोस में मोदी जब प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनियों के मुख्य कार्यकारियों से मिल रहे थे तब गेट्स उपस्थित नहीं हो पाए थे.