ब्रिटेन की महारानी से अपने प्रत्येक जन्मदिन पर बधाई पत्र प्राप्त करने वाले यूरोप के सबसे वृद्ध व्यक्ति नजर सिंह का 111 वर्ष की आयु में निधन हो गया है.सिंह ने कुछ सप्ताह पहले ही अपना 111वां जन्मदिन मनाया था.सिंह पंजाब की यात्रा पर थे जहां 1904 में उनका जन्म हुआ था. उनका ‘फादर्स डे’ से एक दिन पहले शनिवार को निधन हो गया.सिंह के पौत्र हरविंदर सिंह ने कहा, ‘‘वह एक अविश्वसनीय व्यक्ति थे. उन्होंने एक बहुत ही प्रसन्न और संपूर्ण जीवन जिया.’’उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ सप्ताह से वह बीमार चल रहे थे. उन्हें न्यूमोनिया हो गया था.’’गिनीज वर्ल्ड रिकार्डस ने उनकी आयु की कभी भी पुष्टि नहीं की क्योंकि उनके पास कोई जन्म प्रमाणपत्र नहीं था.