चीनी अफसरों ने मणिपुर हमले से सम्बन्ध होने से मना किया

CHINA-Army-espionage

चीनी भारत के पूर्वोत्तर में उग्रवादियों को मदद किये जाने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि ये आरोप अनर्गल हैं और इस तरह का कोई भी संबंध ‘असंभव’ है।सरकारी थिंक टैंक के अधिकारियों के हवाले से कहा कि जनमुक्ति सेना (पीएलए) के अधिकारियों का उग्रवादी समूह – नेशनलिस्ट सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड-खापलांग (एनएससीएन-के) के नेताओं के साथ संपर्क में होने का दावा ‘अनर्गल’ है। एनएससीएन-के पर संदेह है कि उसके उग्रवादियों ने भारतीय सेना पर हाल में हमला किया था।

खबर में कहा गया कि विशेषज्ञों का मानना है कि पीएलए और भारतीय उग्रवादियों के बीच संबंध असंभव हैं। इससे पहले भारतीय मीडिया में आई खबरों में एक वरिष्ठ भारतीय अधिकारी के हवाले से कहा गया था कि एनएससीएन-के ने पीएलए के निर्देशों को मानते हुए केंद्र के साथ अपने संघर्ष विराम के समझौते को तोड़ दिया।चीनी विदेश मंत्रालय ने अभी तक इन आरोपों पर कोई टिप्पणी नहीं की है। सरकारी संस्थान शंघाई इंस्टीट्यूट्स फॉर इंटरनेशनल स्टडीज में सेंटर फॉर एशियन-पैसिफिक स्टडीज के निदेशक झाओ गानचेंग ने कहा, ‘भारत के पूर्वोत्तर में चीन द्वारा उग्रवादी समूहों को सहयोग दिए जाने के मामले में भारतीय मीडिया लंबे समय से अफवाहें फैला रहा है।’ 

उन्होंने कहा, ‘चीन और भारतीय विद्रोहियों के बीच संबंध असंभव है, खासतौर पर भारत और चीन के बीच वर्ष 1988 में कूटनीतिक संबंधों की बहाली के बाद से।’ तोंग्जी विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर साउथ एशियन स्टडीज के निदेशक वांग देहुआ ने कहा, ‘फोन पर बातचीत के अंशों से कुछ भी साबित नहीं किया जा सकता। फोन पर बातचीत के जरिए चीनी अधिकारियों की पहचान सुनिश्चित करना मुश्किल है। आसानी से ऐसी नकली बातचीत बनाई जा सकती है।’ 

 

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *