द्विपक्षीय नौवहन सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से दो भारतीय युद्धपोतों.. आईएनएस सतपुड़ा और आईएनएस शक्ति ने मंगलवार को थाईलैंड के सत्ताहिप बंदरगाह पर लंगर डाला।रीयर एडमिरल अजेन्द्र बहादुर सिंह की कमान में भारतीय नौसेना के पूर्वी बेड़े के पोत दक्षिण पूर्व एशिया (साउथ ईस्ट एशिया) और दक्षिणी हिंद महासागर (सदर्न इंडियन ओशन) में परिचालन तैनाती पर हैं।इसी तैनाती के तहत आईएनएस सतपुड़ा और आईएनएस शक्ति चार दिन की यात्रा पर सत्ताहिप पहुंचे। आईएनएस सतपुड़ा स्वदेश में निर्मित निर्देशित मिसाइलयुक्त पनडुब्बी है और आईएनएस शक्ति एक फ्लीट टैंकर तथा सपोर्ट शिप है।