तालिबान आतंकियों ने 140 अफगान सिखों को भारत आने से रोका

तालिबानी आतंकियों ने अफगानिस्तान से दिल्ली आ रहे करीब 140 सिखों को उड़ान में सवार होने से रोक दिया. ये सिख श्री गुरु तेग बहादुर की 400वीं जयंती के मौके पर आयोजित होने वाले समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली आ रहे थे. लेकिन इसका पता चलने पर तालिबानी आतंकियों ने उन्हें एयरपोर्ट तक जाने से रोक लिया.

दिल्ली के न्यू महावीर नगर में श्री गुरु अर्जन देव जी गुरुद्वारे के अध्यक्ष प्रताप सिंह एक अफगान नागरिक हैं. उन्होंने कहा, ‘नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर की 400 वीं जयंती भव्य तरीके से मनाई जा रही है. इसके लिए रविवार को एक कीर्तन दरबार आयोजित किया जाना है. दुनिया के विभिन्न हिस्सों से समुदाय के सदस्य यहां पहुंच रहे हैं.

दुर्भाग्य से तालिबान ने 140 तीर्थयात्रियों को काबुल हवाई अड्डे तक पहुंचने से मना कर दिया.’विकासपुरी में गुरु नानक साहिब जी गुरुद्वारा के अध्यक्ष गुलजीत सिंह भी अफगान मूल के हैं. उन्होंने कहा हमने भारत सरकार से इस समारोह में अफगानी सिखों की भी सहभागिता सुनिश्चित करने का अनुरोध किया था.

बुधवार रात इन सिख तीर्थयात्रियों को तालिबानी आतंकियों ने 15 घंटे से अधिक समय तक इंतजार करवाया और उसके बाद उन्हें हवाई अड्डे से वापस भेज दिया.इंडिया वर्ल्ड फोरम के अध्यक्ष पुनीत सिंह चंडोक से कहा कि मानवता के नाते अफगान हिंदू और सिख तीर्थयात्रियों को इस धार्मिक समागम में शामिल होने की इजाजत दी जानी चाहिए. इसके लिए तालिबान नेतृत्व से अपील की गई है. फिलहाल इस अपील पर तालिबान का कोई रिस्पांस सामने नहीं आया है.

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *