अमेरिका के अफगानिस्तान से जाते ही तालिबान ने मनाया जश्न

अमेरिका ने तालिबान की डेडलाइन से एक दिन पहले ही अफगानिस्तान छोड़ दिया है. अब मुल्क पर पूरी तरह से तालिबान का राज हो गया है. आखिरी अमेरिकी विमान के सोमवार को उड़ान भरने के तुरंत बाद तालिबानी लड़ाके काबुल एयरपोर्ट में घुस गए और हवाई फायर करके आजादी का जश्न मनाया.

इस दौरान, आतंकियों ने जमकर आतिशबाजी भी की. आखिरी उड़ान के साथ ही अफगानिस्तान में अमेरिकी की 20 साल की सैन्य उपस्थिति खत्म हो गई है. आखिरी अमेरिकी विमान के काबुल हवाईअड्डे से उड़ान भरने के साथ ही बाहर मौजूद तालिबानी लड़ाके अंदर आ गए.

उन्होंने जश्न मनाने के लिए हवाई फायरिंग और आतिशबाजी की. अफगानिस्तान का आसमान रंग-बिरंगी रोशनी से नहा गया. हालांकि, आम अफगानियों का डर और बढ़ गया है. क्योंकि अब वो पूरी तरह से तालिबान के रहमोकरम पर हैं. अमेरिकी सेना कुछ हेलीकॉप्टरों और विमान काबुल में ही छोड़ गई है.

तालिबानी लड़ाके इन विमानों का निरीक्षण करते नजर आये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यूएस सैनिकों के जाते ही तालिबानी खुशी से पागल हो गए. वो गोलियां चलाते हुए हवाईअड्डे में दाखिल हुए और बच्चों की तरह यूएस आर्मी द्वारा छोड़े गए विमानों पर सवार होकर फोटो खिंचवाते रहे.

तालिबान ने विदेशी सैनिकों के लिए 31 की डेडलाइन तय की थी. ब्रिटेन ने रविवार को अपना रेस्क्यू मिशन खत्म कर लिया था और अमेरिका सोमवार को मुल्क छोड़कर चला गया. हालांकि, सैकड़ों अफगानी, जिन्होंने यूएस और यूके की मदद की थी, अब भी अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं. ब्रिटेन ऐसे करीब 1000 अफगानियों को छोड़ गया है.

इसके अलावा, करीब 200 के आसपास अमेरिकी भी अभी अफगानिस्तान में हैं. काबुल एयरपोर्ट का नजारा पूरी तरह से बदल गया है. जहां कल तक अमेरिकी और ब्रिटिश सैनिक मौजूद थे, आज वहां तालिबानी तैनात हैं. आम अफगानियों की भीड़ भी एयरपोर्ट से छट गई है. तालिबान पहले से ही लोगों को देश छोड़कर जाने से रोक रहा था.

अब लोगों के पास वहां से निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा है. हालांकि, अमेरिका ने कहा है कि वो अफगान सहयोगियों की बाहर निकलने मदद करेगा, लेकिन इसकी संभावना कम ही नजर आती है. यू.एस. सेंट्रल कमांड के प्रमुख जनरल फ्रैंक मैकेंजी ने बताया कि सोमवार रात को अमेरिका के आखिरी विमान ने काबुल से उड़ान भरी.

उन्होंने कहा हम कई लोगों को वहां से नहीं निकाल पाए, इसका दुख हमेशा रहेगा. यदि हमें 10 दिन और मिल जाते, तो हम सबको अफगानिस्तान से निकाल लाते’. वहीं, जैसे ही एयरपोर्ट के बाहर मौजूद तालिबानियों को पता चला कि आखिरी यूएस विमान भी चला गया है, तो बिना एक पल गंवाए अंदर दाखिल हो गए.

तालिबान लड़ाकों ने पहले एयरपोर्ट में मौजूद यूएस आर्मी के विमानों का निरीक्षण किया, फिर अपनी खुशी बयां करने के लिए गोलियां चलाना शुरू कर दिया. काफी देर तक पूरे काबुल में गोलियों की आवाज गूंजती रही. इतना ही नहीं, आतंकियों ने आजादी का जश्न मनाने के लिए जमकर आतिशबाजी भी की.

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *