Ab Bolega India!

सीरिया में इफ्तार के दौरान विस्फोटक में धमाका में 17 लोगों की मौत, 25 जख्मी

सीरिया के अजाज शहर में विस्फोटक से भरी कार में हुए धमाके में चार बच्चों समेत 17 लोगों की मौत हो गई, 25 जख्मी हुए हैं। मौत का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यह फिदायीन हमला था जो शहर के मध्य क्षेत्र में मस्जिद के पास इफ्तार के दौरान किया गया।

अजाज शहर तुर्की समर्थित सीरियाई विद्रोहियों के कब्जे में है। अभी इस हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।इजराइल की ओर से सीरिया पर किए गए रॉकेट हमले में भी 10 लोगों की मौत हो गई थी। यह जवाबी हमला था।

इससे पहले सीरिया की ओर से इजराइल पर दो रॉकेट दागे गए थे। ब्रिटेन स्थित निगरानी संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक, सीरियाई हमले में पांच नागरिक और पांच सैनिक मारे गए।

सीरिया ने इजराइल के कब्जे वाले गोलन हाइट्स में शनिवार देर रात दो रॉकेट दागे गए थे। इनमें से एक इजराइली सीमा में गिरा। इस हमले पर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा हम हमारी सीमा पर हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे और किसी भी कार्रवाई का पुरजोर जवाब देंगे।

Exit mobile version