काबुल में होटल पर हुए आतंकी हमले में 43 लोगों की मौत

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में इंटरकॉन्‍टिनेंटल होटल पर हुए आतंकी हमले में कम से कम 43 लोगों की मौत हुई है। इसमें यहां की काम एयर एयरलाइंस के 11 इम्प्लॉई शामिल हैं। तोलो न्यूज ने अफगानिस्तान के एक अफसर के हवाले से यह जानकारी दी है। शुरुआत में चश्मदीदों के हवाले से कम से कम 15 लोगों की मौत होने की बात कही गई थी, जिसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई थी।

न्यूज एजेंसी ने अफसर के हवाले से बताया कि स्पेशल सिक्युरिटी फोर्स और आतंकियों के बीच करीब 17 घंटे मुठभेड़ चली। हमला 6 तालिबानियों ने किया था, जिन्हें मार गिराया गया।होम मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन नजीब दानिश ने बताया कि सभी आतंकियों के पास कलाशनिकोव राइफल्स थीं।

इस हमले में काम एयर एयरलाइंस के मारे गए सभी 11 इम्प्लॉई विदेशी हैं।एयरलाइंस के डिप्टी हेड अजीज ने तोलो न्यूज को बताया कि इस घटना के बाद पूरा स्टाफ सदमे में है। इसकी वजह से काबुल के हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उनकी चार उड़ानों को रद्द करना पड़ा है। इस एयरपोर्ट से रोजाना काम एयर की 20 फ्लाइट उड़ान भरती हैं।

इंटरकॉन्टिनेंटल होटल, वही होटल है जिस पर 2011 में तालिबान ने हमला किया था। तब 9 हमलावर समेत कुल 21 लोग मारे गए थे। हमले की किसी भी संगठन ने अब तक जिम्मेदारी नहीं ली है।यह काबुल के सबसे बड़े लग्जरी होटलों में से एक है। यह एक पहाड़ी पर बना हुआ है।अफगान राजधानी के गवर्नमेंट ऑफिसर्स और विदेशी गेस्ट यहां रुकना काफी पसंद करते हैं। इस होटल में ज्यादातर शादी, सम्मेलन और राजनीतिक बैठकें होती हैं।

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *