म्यांमार में सुरक्षाबलों ने की एक दिन में 82 प्रदर्शनकारियों की हत्या

म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले सुरक्षा बलों ने कम से कम 82 लोकतंत्र समर्थकों को मार डाला।मारे गए प्रदर्शनकारियों की संख्या पर नजर रखने वाले एक संगठन और स्थानीय मीडिया की खबरों में यह दावा किया गया है।

बागो शहर में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 82 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गयी। इससे पहले 14 मार्च को यांगून में 100 से ज्यादा लोग मारे गए थे। यांगून से बागो करीब 100 किलोमीटर दूर है।

एसोसिएडेट प्रेस स्वतंत्र रूप से मौत के इन आंकड़ों की पुष्टि करने में असमर्थ है।असिस्टेंस असोसिएशन फॉर पॉलिटिकल प्रिजनर्स द्वारा संकलित शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक मरने वालों की संख्या 82 है।

यह संगठन मरने वालों और गिरफ्तार लोगों की दैनिक संख्या जारी करता है।ये आंकड़े काफी व्यापक रूप से विश्वसनीय माने जाते हैं क्योंकि मौत के नए मामलों को तब तक शामिल नहीं किया जाता जब तक उनकी पुष्टि नहीं हो जाती और उनका विवरण वेबसाइट पर नहीं दे दिया जाता।

संगठन ने रिपोर्ट में कहा कि उसे बागो में मरने वालों की संख्या के और बढने की आशंका है क्योंकि और मामलों का सत्यापन किया जाना बाकी है।ऑनलाइन समाचार वेबसाइट म्यांमार नाऊ ने भी 82 लोगों के मारे जाने की खबर दी है।

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *