सहायता के लिए भारत आएंगे नेपाली पीएम

भूकंप से तबाह नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला और मदद की आस में जल्द ही भारत का दौरा करेंगे। अपने नई दिल्ली प्रवास के दौरान वह पुनर्वास और पुनर्निर्माण की योजनाओं में मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करेंगे। गौरतलब है कि हाल में आए भूकंप से हुई तबाही से नेपाल में नौ हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
उप प्रधानमंत्री और स्थानीय विकास मंत्री प्रकाश मान सिंह ने सोमवार को बताया कि प्रधानमंत्री कोइराला जल्द ही भारत की यात्रा पर जाएंगे। इस दौरान वह प्रधानमंत्री मोदी से पुनर्वास और पुनर्निर्माण से संबंधित कार्यो पर बातचीत करेंगे। उन्होंने बताया कि कोइराला को भारत सरकार की तरफ से पहले ही निमंत्रण मिल चुका है। हालांकि तारीख के बारे में न बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सही समय पर भारत की यात्रा करेंगे।

25 अप्रैल को आई आपदा के बाद से कोइराला अपने भारतीय समकक्ष के लगातार संपर्क में हैं। इस आपदा में करीब पांच लाख घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं, जबकि तीन लाख घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं।
दो मंजिल से ऊंची इमारत बनाने पर प्रतिबंध

25 अप्रैल को आए भूकंप के बाद नेपाल सरकार ने दो मंजिल से ऊंची इमारत बनाने पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा मध्य जुलाई तक घरों और इमारतों की डिजाइन की मंजूरी पर भी रोक लगा दी गई है। नेपाल के स्थानीय विकास मंत्रालय ने घरों और भवनों के निर्माण को मंजूरी देने वाली सभी 75 जिला विकास कमेटियों और 191 नगर पालिकाओं को इस संदर्भ में परिपत्र जारी कर दिया है।

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *