रविवार को भूकंप के दो मध्य झटके महसूस किए गए.करीब सात हफ्ते पहले हिमलायी राष्ट्र के इतिहास का सबसे बदतर ज़लज़ला आया था जिसमें 9,000 से ज्यादा लोग मारे गए थे.राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के मुताबिक, सुबह छह बजे 4.2 तीव्रता वाला भूकंप का झटका महसूस किया गया, जिसका केंद्र नुवाकोट जिले में था.
एक अन्य 4.1 तीव्रता का झटका दोपहर तीन बजे दर्ज किया गया. इसका केंद्र दोलखा जिले में था.नेपाल में 25 अप्रैल को आए ज़लज़ले के बाद चार या इससे ज्यादा तीव्रता वाले के भूकंप के झटकों की संख्या 316 पहुंच गई है.25 अप्रैल के भूकंप में 9,000 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी और 21,000 के करीब लोग जख्मी हुए थे.