मलेशियाई टैंकर कंबोडियाई क्षेत्र में मिला

Malaysian-tanker

मलेशियाई टैंकर जो 11 जून को जोहोर प्रांत के पूर्वी तट से लापता हो गया था, उसे कंबोडियाई समुद्री क्षेत्र में देखा गया है। एक नौसैनिक अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि टैंकर को नए रंग में रंग दिया गया है और उसे नया नाम भी दे दिया गया है। मलेशियाई नौसेना के प्रमुख एडमिरल अब्दुल अजीज जफर ने कहा कि 6,000 टन पेट्रोल से लदे टैंकर “एमटी ओर्किम हार्मोनी” पर रॉयल मलेशियन एयर फोर्स (आरएमएएफ) के विमान, मलेशियन मैरीटाइम एनफोर्समेंट एजेंसी (एमएमईए) और रॉयल ऑस्ट्रेलियन एयर फोर्स (आरएएएफ) के विमान से नजर रखी जा रही है। समाचार एजेंसी बेरनामा के मुताबिक उन्होंने कहा, “हमें जहाज मिल गया है और आरएमएएफ एमएमईए तथा आरएएएफ के विमान उस पर आसमान से नजर रख रहे हैं।”11 जून शाम 8.57 बजे को यह टैंकर गुम हो गया था। पेट्रोल से लदा यह टैंकर प्रायद्वीपीय मलेशिया के पश्चिमी तट पर स्थित मेलाका से पूर्वी तट पर स्थित कुआंटन जा रहा था।

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *