इजरायल ने फिर किया गाजा पट्टी पर हमला, करीब 200 लोगों की मौत

इजरायल ने फिर गाजा पट्टी पर हमला किया और बीती रात लगातार 10 मिनट तक बमवर्षक विमानों से बम बरसाए. इजरायल ने 60 एयरस्ट्राइक फिलिस्तीन के गाजा शहर पर किए. इजरायल और फिलिस्तीन के बीच 8 दिनों से संघर्ष जारी है और इजरायल का आरोप कि हमास ने पिछले एक सप्ताह में 3100 राकेट दागे हैं.

इजरायल के कई शहरों में लोगों की पिछली कई रातें धमाकों के शोर में बीती हैं. गाजा शहर से हमास रॉकेट हमला करता है, तो इजरायल अपने एयर डिफेंस सिस्टम से उन रॉकेट को आसमान में ही खत्म कर देती है. हमास के कुछ रॉकेट इजरायल को नुकसान भी पहुंचा रहे हैं.

इजारायल के अलग-अलग इलाकों में हमास के हमले से नुकसान भी दिख रहे हैं.एक तरफ इजरायल अपनी रक्षा में गाजा शहर पर प्रहार कर रहा है, तो दूसरी तरफ इजरायल के अंदर ही फिलिस्तीन के लोग इजरायल की सेना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

वेस्ट बैंक में फिलिस्तीन समर्थक इजरायल के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. हालात ये हैं कि इजरायल में रहने वाले फिलिस्तीनी समर्थकों ने कई शहरों में दंगे फैला दिए हैं और सेना से उनकी झड़पें हो रही हैं. विद्रोही आगजनी कर रहे हैं और सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी कर रहे हैं.

अब तो इजरायल के खिलाफ कई मुस्लिम देश एकजुट हो गए हैं और इनमें टर्की सबसे आगे है. टर्की के राष्ट्रपति एर्दोआन ने इजरायल को धमकी दी है. एर्दोआन ने कहा है, ‘सीरियाई सीमा के पास जिस तरह दहशतगर्दों का रास्ता रोका. उसी तरह मस्जिद-ए-अक़्सा की ओर बढ़ते हुए हाथों को भी तोड़ देंगे.

इजरायल ने दावा किया है कि लेबनान और सीरिया भी इजरायल के इलाके में रॉकेट में दाग चुके हैं. इजरायल के हमले को लेकर मुस्लिम देशों के संगठन OIC की बड़ी बैठक होने जा रही है. इस बैठक में OIC के 57 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे और इजरायल के खिलाफ रणनीति का ऐलान कर सकते हैं.

मुस्लिम देशों के अलावा दुनिया के कई देशों में भी इजरायल के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. स्पेन की सड़कों पर लोगों ने फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन किया. कनाडा और फ्रांस में भी मुस्लिम धर्म के लोगों ने इजरायल के खिलाफ रैली निकाली. इजरायल के खिलाफ 57 देश भले ही इकट्ठा हो गए हैं, लेकिन इजरायल ने साफ कर दिया है कि वो आतंकवादियों के खिलाफ हमला जरूरत पड़ने तक जारी रखेगा.

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा हमास जानबूझकर आम लोगों को निशाना बना रहा है और खुद आम लोगों के पीछे छीपा हुआ है. हम अपने लोगों को बचाने के लिए हर कोशिश कर रहे हैं. आम लोगों  को नुकसान पहुंचाए बिना सीधे आतंकियों को निशाना बना रहे हैं.

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *