ISIS का सीरियाई सेना के एयरबेस पर कब्ज़ा

ISIS_TRAIL_OF_TERROr.jpg123

सीरिया के एक एयरबेस पर सीरियाई विद्रोहियों के हमले में 56 सरकारी सैनिकों की मौत की खबर है। विद्रोहियों ने एयरबेस पर कब्जा कर लिया। यह जानकारी सीरियन ऑब्जर्वेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स ने दी है।इससे पहले अलकायदा से जुड़े नुसरा फ्रंट ने बुधवार को अबू अलदुहूर सैनिक हवाई अड्डे पर कब्जा कर लिया। जिससे इदलिब प्रांत के इस बेस से सीरियाई सैनिकों को हटना पड़ा था।

इबलिब प्रांत सीरियाई सैनिकों को आखिरी गढ़ माना जा रहा है, जो उनके हाथ से छूट चुका है। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि दर्जनों सैनिक लापता है।ऑब्जर्वेट्री डायरेक्टर रामी अब्दुलरहमान ने बताया कि इस संघर्ष में 56 सैनिकों की मौत हो गई है। कई लापता हो गए हैं। विद्रोहियों ने 40 सैनिकों को बंदी बना लिया है।

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …