ISIS ने ली काबुल एयरपोर्ट पर रॉकेट हमले की जिम्मेदारी

अफगानिस्तान के हालात हर रोज बिगड़ते जा रहे हैं. दहशत के मारे लोग काबुल छोड़कर भाग रहे हैं वहीं आतंकी हमले भी बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को भी काबुल एयरपोर्ट पर रॉकेट हमले हुए. इन हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है.वहीं अमेरिका ने कहा काबुल एयरपोर्ट की तरफ कम से कम पांच रॉकेट दागे गए थे.

लेकिन इन रॉकेट्स के अपने लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने उन्हें इंटरसेप्ट कर लिया था. अमेरिका ने साफ कर दिया है कि रॉकेट हमलों के बावजूद नागरिकों को निकालने का ऑपरेशन जारी रहेगा.बता दें, सोमवार को आतंकवादियों द्वारा दागे गए रॉकेट काबुल हवाई अड्डे के करीब गिरे थे.

आतंकवादी संगठन की मीडिया इकाई अमाक न्यूज एजेंसी ने हमले की जिम्मेदारी संबधी दावे किए. हालांकि, उसने घटना की विस्तृत जानकारी नहीं दी. हालांकि, इस हमले का असर अमेरिकी सेना के मालवाहक विमानों सी-17 की उड़ानों पर नहीं पड़ा जो हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लोगों को निकालने का काम कर रहे हैं.

आतंकवादी संगंठन इस्लामिक स्टेट ने गुरुवार को हवाई अड्डे के एक एंट्री गेट पर आत्मघाती हमला किया था जिसमें 169 अफगानों और 13 अमेरिकी सैनिकों की मौत हुई थी.इस बीच अफगानिस्तान से हजारों नागरिकों को बाहर निकालने के अमेरिकी प्रयास में कतर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

अब इस छोटे से खाड़ी देश से अफगानिस्तान का भविष्य तय करने में मदद करने की अपील की जा रही है क्योंकि उसके रिश्ते वॉशिंगटन और तालिबान दोनों के साथ अच्छे हैं. अफगानिस्तान के भविष्य को लेकर सोमवार को अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की तरफ से बैठक की. देश पर तालिबान का कब्जा होने के बाद अमेरिका ने अफगानिस्तान से सैनिकों की वापसी लगभग पूरी कर ली है.

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *