इस्लामिक स्टेट समूह ने कुवैत में शियाओं की एक मस्जिद में हुए उस आत्मघाती विस्फोट की जिम्मेदारी ली जिसमें चिकित्साकर्मियों का कहना है कि कम से कम 13 व्यक्ति मारे गए हैं.सऊदी अरब में आईएस से संबद्ध समूह नजद प्राविन्स ने कहा कि आतंकवादी अबु सुलेमान अल मुवाहिद ने मस्जिद पर हमला किया और उसका दावा था कि मस्जिद की ओर से सुन्नी मुस्लिमों के बीच शिया गुट की शिक्षाओं का प्रसार किया जा रहा था.
कट्टरपंथी सुन्नी मुस्लिम समूह आईएसआईएस शियाओं को धर्मविरोधी मानता है.चिकित्साकर्मियों का कहना है कि आत्मघाती विस्फोट में ‘‘कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 अन्य अस्पताल में भर्ती हैं.’’