इराक में आतंकवाद के आरोप में अर्धसैनिक बल हाशद शाबी या पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्सेज के एक नेता को गिरफ्तार किया है, जिससे बगदाद में आपातकाल की स्थिति पैदा हो गई है।इराकी ज्वाइंट ऑपरेशंस कमांड के मीडिया कार्यालय द्वारा बुधवार को जारी एक बयान में कहा गया है इराकी न्यायपालिका द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट के अनुसार अनबर प्रांत में हाशद शाबी बलों के कमांडर कासिम महमूद करीम मुस्लीह को तड़के आतंकवाद के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
बयान में मुस्लीह के खिलाफ आरोपों के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई, लेकिन कहा गया कि गिरफ्तारी किसी भी सैन्य और सुरक्षा दल को लक्षित नहीं करती है।एक पुलिस सूत्र ने बताया कि गिरफ्तारी से ग्रीन जोन में आपातकाल की स्थिति पैदा हो गई, जिसमें कुछ मुख्य इराकी सरकारी कार्यालय और कुछ विदेशी दूतावास हैं।
सुरक्षा बलों को क्षेत्र के आसपास तैनात किया गया है और इसके सभी प्रवेश द्वारों को अवरुद्ध कर दिया गया है।आधिकारिक इराकी समाचार एजेंसी ने कहा कि मुस्लीह से सैन्य खुफिया, जेओसी और हाशद शाबी से बनी एक समिति ने पूछताछ की थी।