चीन के बीजिंग सहित 15 शहरों में तेजी से फैल रहा Delta Variant

चीन एक बार फिर से कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है. चीन में COVID-19 के डेल्टा वैरिएंट के मामलों में अचानक तेजी दर्ज की गई है. राजधानी बीजिंग सहित 15 शहरों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है. सरकारी मीडिया ने इसे दिसंबर 2019 में वुहान में वायरस के प्रकोप के बाद सबसे व्यापक घरेलू रोग संचार करार दिया है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी पूर्वी चीन के जिआंगसु प्रांत की राजधानी नानजिंग के एक हवाई अड्डे से शुरू हुई और पांच अन्य प्रांतों से होते हुए बीजिंग में फैल गई. नानजिंग शहर ने कई हवाईअड्डों के कर्मचारियों के संक्रमित पाए जाने के बाद सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया है.

तेजी से फैलने वाले डेल्टा वैरिएंट के नए मामले 15 चीनी शहरों में सामने आए हैं. हालांकि नये मामलों की संख्या अभी भी कुछ सैकड़ों में है, लेकिन विभिन्न प्रांतों में संक्रमण के व्यापक प्रसार को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं.चीन के लिए सबसे बड़ी चिंता है राजधानी बीजिंग में कोरोना के नए मामलों का सामने आना.

लगभग 2.2 करोड़ की आबादी वाले इस शहर के स्थानीय प्रशासन ने एक जुलाई को आयोजित हुए चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के शताब्दी समारोह के लिए कई महीनों तक शहर का COVID-19 से बचाव किया था. अब फिर से यहां संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है.

बता दें कि बीजिंग में राष्ट्रपति शी जिनपिंग सहित वरिष्ठ नेताओं के आवास हैं.चीन द्वारा भारत और कई अन्य देशों से हवाई यात्रा अभी शुरू किया जाना बाकी है और बीजिंग आने वाली अधिकांश अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अन्य शहरों में भेजा जाता है. इसके अलावा, यात्रियों को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने से पहले 21 दिनों के क्वारंटाइन से गुजरना पड़ता है.

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, गुरुवार तक मुख्य भूभाग में कोविड-19 के पुष्ट मामलों की कुल संख्या 92,875 थी. इसमें 932 उपचाराधीन मरीज शामिल हैं, जिनमें से 25 की हालत गंभीर है. देश में पिछले साल से अब तक इस वायरस ने 4,636 लोगों की जान ली है.

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *