चीन ने कोयले से संचालित होने वाले आखिरी बिजली संयंत्र को बंद कर चीन का पहला परिष्कृत ऊर्जा संयंत्र वाला शहर बनने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। हुआंगजेंग बीजिंग थर्मल पावर प्लांट का निर्माण व संचालन जून 1999 में शुरू हुआ था। इसकी कोयले से संचालित होने वाली पांच इकाइयां थीं, जिनकी कुल बिजली उत्पादन क्षमता 845,000 किलोवॉट रही।
संयंत्र के महाप्रबंधक डू चेंगझांग ने शनिवार को कहा कि उन्नत उत्सर्जन उपकरणों के साथ यह एक कुशल और पर्यावरण के अनुकूल संयंत्र है। संयंत्र बंद होने के बाद 17.6 करोड़ टन कोयला, 91 टन सल्फर डाइऑक्साइड और 285 टन नाइट्रोजन ऑक्साइड में सलाना कटौती होगी।बीजिंग की स्वच्छ वायु योजना के मुताबिक, 2013 से 2017 तक शहर में चार गैस थर्मल पावर केंद्र का निर्माण किया जाएगा।