चीन में बाढ़ से 181 लोग मरे

uae-flood

चीन में भारी बारिश के चलते आई जबरदस्त बाढ़ से तटबंध टूट गए, शहर और गांव जलमग्न हो गए और कम से कम 181 लोग मारे गए या लापता हो गए.चाइना मेट्रोलाजिकल एडमिनिस्ट्रेशन ने बुधवार देर रात कहा कि वुहान नगर में एक सप्ताह में 57.4 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है. इस शहर में 80 लाख लोग रहते हैं.

वुहान नगर के अधिकारियों ने सरकारी मीडिया को बताया कि 14 लोग मारे गए और एक व्यक्ति लापता है. करीब 1,70,000 लोगों को अन्य जगहों पर पहुंचाया गया है और 80,000 से अधिक लोगों को आश्रय गृहों में रखा गया है.नगर मामलों के राष्ट्रीय मंत्रालय ने कहा कि बुधवार तक नदी और इससे सटे इलाकों में 181 लोगों के लापता होने या मारे जाने की खबर है.

चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग ने बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित अनहुई, हुनान और हुबेई प्रांतों का 30 घंटों का दौरा किया और स्थानीय अधिकारियों से बाढ़ से निपटने, प्रमुख तटबंधों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और स्थानीय निवासियों की रक्षा करने का अनुरोध किया.

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *