चीन ने दुनिया के पहले बिजली से चलने वाले यात्री विमान को उतारा है। इसे सफल उड़ान संबंधी प्रमाणपत्र भी दे दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, बिजली से चलने वाले विमान बीएक्स1ई के पंखों की लंबाई 14.5 मीटर है और यह 230 किलो भार उठाने में सक्षम है और तीन हजार किमी की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है। विमान दो घंटे के अंदर पूरी तरह से चार्ज हो जाता है और एक बार रिचार्ज होने के बाद 45 मिनट से एक घंटे तक उड़ान भर सकता है। इसकी अधिकतम गति 160 किमी प्रति घंटा है। यह विमान पायलटों के प्रशिक्षण, पर्यटन और राहत व बचाव अभियानों में काफी उपयोगी साबित हो सकता है। इस विमान का निर्माण शेनयांग एयरोस्पेस यूनिवर्सिटी व लियाओनिंग जनरल एविएशन एकेडमी ने किया है। पहले दो इलेक्ट्रिक विमान गुरुवार को लियाओनिंग शियांग जनरल एविएशन कंपनी को दिए गए। विमान की कीमत 1.63 लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 1.03 करोड़ रुपये) है।
Tags चीन दुनिया बिजली से चलने वाले यात्री विमान विमान बीएक्स1ई
Check Also
ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी
भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …