इराक के उत्तर-पश्चिमी बगदाद शहर में शनिवार को दो आत्मघाती कार हमले हुए। इसमें 24 लोगों की मौत हो गई और 64 अन्य घायल हो गए। आतंकी संगठन आईएसआईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।हमला कधीमिया के शिया दरगाह के मुख्य प्रवेश मार्ग पर हुआ। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षाबलों ने जांच चौकी पर हमलावरों को रोका और एक हमलावर को गोली मार दी।
Tags 24 लोगों की मौत आईएसआईएस आतंकी संगठन आत्मघाती कार हमले इराक उत्तर-पश्चिमी बगदाद शहर कधीमिया पुलिस प्रवक्ता शिया दरगाह
Check Also
ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी
भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …