अमेरिकी विदेश विभाग ने 45 करोड़ डॉलर तक के सौदे में पाकिस्तान को एफ-16 विमान के रखरखाव और संबंधित उपकरणों की संभावित बिक्री को मंजूरी दे दी है।जियो न्यूज ने एक बयान में डीएससीए के हवाले से बताया कि मुख्य कॉन्ट्रेक्टर लॉकहीड मार्टिन कॉर्प होगा।बयान में कहा गया विदेश विभाग ने पाकिस्तान सरकार को एफ-16 केस फॉर सस्टेनमेंट और संबंधित उपकरणों की अनुमानित लागत 45 करोड़ डॉलर में संभावित विदेशी सैन्य बिक्री को मंजूरी देने का फैसला किया है।
पैकेज में पाकिस्तान के एफ-16 बेड़े का समर्थन करने के लिए अमेरिकी सरकार और ठेकेदार इंजीनियरिंग, तकनीकी और लॉजिस्टिक सेवाएं शामिल हैं।जियो न्यूज ने बताया कि बयान में आगे कहा गया, यह बिक्री पाकिस्तान को कोई नई क्षमता, हथियार या युद्ध सामग्री प्रदान नहीं करती है।
एजेंसी ने रेखांकित किया कि यह प्रस्तावित बिक्री अमेरिका की विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा उद्देश्यों का समर्थन करेगी, जिससे पाकिस्तान को अमेरिका और इसके सहयोगियों के साथ चल रहे आतंकवाद विरोधी प्रयासों और भविष्य के आकस्मिक अभियानों की तैयारी में इंटरऑपरेबिलिटी बनाए रखने की अनुमति मिलेगी।
रिपोर्ट के अनुसार इसने आगे कहा कि प्रस्तावित बिक्री पाकिस्तान के एफ-16 बेड़े की निरंतरता को जारी रखेगी, जो अपनी मजबूत हवा से जमीन की क्षमता के माध्यम से आतंकवाद विरोधी अभियानों में पाकिस्तान की क्षमता में काफी सुधार करता है।
पाकिस्तान को इन वस्तुओं और सेवाओं को अपने सशस्त्र बलों में समाहित करने में कोई कठिनाई नहीं होगी।इसने कहा कि इस उपकरण और समर्थन की प्रस्तावित बिक्री से क्षेत्र में बुनियादी सैन्य संतुलन नहीं बदलेगा।इस प्रस्तावित बिक्री के चलते अमेरिकी रक्षा तैयारी पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा।