अमेरिका भारत और इस्राइल के बीच त्रिपक्षीय खुफिया सहयोग के विस्तार की पैरवी करते हुए खुफिया प्राधिकरण अधिनियम-2016 में द्विदलीय संशोधन अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में पारित किया गया है। संशोधन अमेरिकी सांसदों के एक समूह की ओर से पेश किया गया। इसमें राष्ट्रीय खुफिया निदेशक से तीन देशों के बीच सुरक्षा सहयोग बढ़ने की संभावना पर रिपोर्ट की जरूरत भी बताई गई है। यह संशोधन प्रतिनिधि सभा में कल पारित किया गया।
इस संशोधन के सूत्रधार एवं कांग्रेस सदस्य जोए क्रावले ने कहा, ‘अमेरिका भारत और इस्राइल के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा साझीदारी को मजबूत कर चुका है, इसके बावजूद कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां इन महत्वपूर्ण साझीदारियों के विकास की संभावना मौजूद हैं।’’ इस संशोधन के प्रायोजक सांसदों में एलियट एंगल, एमी बेरा, स्टीव चैबट, जॉर्ज होल्डिंग, डेविड स्कावेकर्ट और जेरोल्ड नैडलर शामिल हैं।