घातक टीबी से अमेरिका में हड़कंप

america

भारतीय महिला की वजह से तीन अमेरिकी राज्यों में स्वास्थ्य क्षेत्र में खलबली मच गई है। अधिकारी ऐसे सैकड़ों लोगों की तलाश में जुटे हैं जिनसे महिला अपनी यात्रा के दौरान संपर्क में आई थी। महिला की पहचान उजागर नहीं की गई है।न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार यह महिला दुर्लभ किस्म की दवा प्रतिरोधी एक्सडीआर-टीबी से जूझ रही है। वह चार अप्रैल को भारत से शिकागो पहुंची थी और इलिनॉयस, टेनेसी और मिसौरी में रिश्तेदारों से मिलने कार से गई थी। मेरीलैंड के बेथेसडा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (एनआइएच) के क्लीनिकल सेंटर में उनका उपचार हो रहा है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान और बीमारी नियंत्रण एवं रोकथाम (सीडीसी) के मुताबिक महिला को एक अलग कमरे में रखा गया है जहां पर खतरनाक किस्म की श्वसन संक्रमण से ग्रस्त मरीजों को रखा जाता है। सीडीसी ने महिला की स्थिति को स्थिर बताया है। इलिनॉयस में स्वास्थ्य अधिकारी सीडीसी के साथ मिलकर ऐसे लोगों की तलाश कर रहे हैं जिनसे महिला का सीधा संपर्क हुआ था।स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया है कि लोगों को खतरे की आशंका कम है। टीबी फ्लू या खसरा की तरह संक्रामक नहीं होता, लेकिन लंबे समय तक लोग अभिभावक या रिश्तेदार के साथ संपर्क में रहते हैं तो उन्हें खतरा रहता है।

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पहुंचेंगी दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया द्वारा दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के ठीक एक दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *