अमेरिका में सरकारी इमारत पर ट्रम्प की तस्वीर की जगह शरारती तत्वों ने टांगी पुतिन की फोटो

डोनाल्ड ट्रम्प को अमेरिका का राष्ट्रपति बने 18 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका, लेकिन कोलाराडो स्टेट की कैपिटल बिल्डिंग पर उनकी तस्वीर नहीं लगाई जा सकी। दरअसल, यहां प्रेसिडेंशियल वॉल पर नए राष्ट्रपति की फोटो चंदा करके लगाई जाती है।

ट्रम्प की तस्वीर लगाने के लिए 10 हजार डॉलर (करीब 6 लाख 90 हजार रुपए) चंदा जुटाया जाना था। स्थानीय टीवी चैनल का दावा है कि इस बार एक भी डॉलर चंदा नहीं मिला। इसके बाद कुछ शरारती तत्वों ने दीवार पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की फोटो लगा दी।

डेमोक्रेट सांसद स्टीव फेनबर्ग ने ट्विटर पर इससे जुड़ी एक फोटो पोस्ट की है जिसमें दीवार पर लगी पुतिन की तस्वीर नजर आ रही है। इसके बाद सोशल मीडिया पर ट्रम्प का मजाक उड़ाया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा ट्रम्प जितने कमजोर दिखते हैं, पुतिन उतने ही मजबूत.

कहीं पुतिन अगली बार ट्रम्प की जगह अमेरिका का चुनाव ना लड़ लें।कैपिटल बिल्डिंग पर राष्ट्रपतियों की तस्वीर लगाने के लिए कोलाराडो सिटिजन फॉर कल्चर (सीसीएफसी) संस्था चंदा जुटाती है।

उसके अध्यक्ष जे सेलर ने टीवी चैनल को बताया कि उन्हें बराक ओबामा और जॉर्ज डब्लू बुश की तस्वीर लगाने के लिए सिर्फ चार महीने में ही जरूरी चंदा मिल गया था। ट्रम्प अपने बयानों के चलते विवादों में रहते हैं। माना जा रहा है कि अमेरिका में उनकी लोकप्रियता घट रही है।

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पहुंचेंगी दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया द्वारा दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के ठीक एक दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *