राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लगाए चुनाव में धांधली के आरोप

अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतगणना जारी है और ताजा आंकड़ों के मुताबिक डेमोक्रटिक के उम्मीदवार जो बाइडेन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर बढ़त बनाई हुई है और बहुमत के करीब पहुंच गए हैं. हालांकि इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव में धांधली के आरोप लगाए हैं और अपनी जीत बताया है.

इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा मैं आज रात बयान जारी करूंगा. एक बड़ी जीत. इसके बाद दूसरे ट्वीट में उन्होंने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया. उन्होंने कहा हम चुनाव में आगे चल रहे हैं. नतीजों को प्रभावित करने की कोशिश हो रही है और चुनाव में धांधली की कोशिश की जा रही है. हम उन्हें कभी ऐसा नहीं करने देंगे.

मतदान बंद होने के बाद वोटिंग क्यों? 538 इलेक्टोरल कॉलेज सीट में से बाइडेन 237 और ट्रंप 213 पर जीत दर्ज कर चुके हैं/आगे चल रहे हैं. बाइडेन को बहुमत के लिए 33 इलेक्टोरल वोट की जरूरत है. बहुमत के लिए 270 का जादुई आंकड़ा जरूरी है. इलेक्टोरेल वोट की कुल संख्या 538 है.

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पहुंचेंगी दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया द्वारा दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के ठीक एक दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *