मोदी सोशल मीडिया के सुपरस्टार:अमेरिका

ट्विटर, फेसबुक और सेल्फी के दम पर पीएम नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया के सुपरस्टार बनने की ओर हैं । यह हम नहीं बल्कि, यूएस स्टडी का एक सर्वे कह रहा है जिसका मानना है कि मोदी अपनी इमेज नए मॉडर्न इंडिया के माहिर नेता के रूप में गढ़ रहे हैं। इस स्टडी का नाम ‘बनलिटीज टर्न्ड वायरल: नरेंद्र मोदी ऐंड द पॉलिटिकल ट्वीट’ है।

यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन के स्कॉलर जॉयोजीत पाल का कहना है, ‘सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स के मामले में अंतर्राष्ट्रीय नेता के रूप में सिर्फ बराक ओबामा ही उनसे आगे हैं। उन्होंने इससे अपनी एक पॉलिटिकल इमेज बनाई है और साथ ही संघ परिवार से आने के नाते उसके पुरातनपंथी होने का टैग भी हटाया है।’

स्टडी में आगे कहा गया है कि मोदी के इस तरह से सोशल मीडिया पर छा जाने से उन्हें ग्लोबल नॉर्थ के लिए एक ब्लू प्रिंट मिला है। इसी वजह से बीजेपी भी उनके साथ है। मोदी आज ऐसे नेता बन गए हैं जो एक हाथ से सेल्फी लेता है और जिसके पास बीजेपी की हिंदुत्ववादी विचारधारा भी है। आज मोदी लोगों के बीच अपनी विचारधारा के लिए नहीं बल्कि इसी मॉडर्निटी के कारण प्रसिद्ध हैं।

पाल आगे कहते हैं कि मोदी के ट्वीट अकसर थैंक्स नोट्स, ग्लोबल इवेंट, विकास योजनाओं, जनता और अंतर्राष्ट्रीय नेताओं को संबोधित या श्रद्धांजली देते हुए होते हैं जिससे यह बिलकुल अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि यह वही शख्स है जिसे गुजरात दंगों के कारण अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने बायकॉट कर दिया था और यूएस ने उन्हें अपने यहां आने का वीजा नहीं दिया था।

पाल ने इस पेपर में आगे लिखा है कि भारत का ट्विटर यूजर एकदम युवा है जिसे गुजरात दंगों के बारे में कुछ भी पता नहीं और मोदी को वह तबका एकदम अपनी तरह मानता है जो हर समय सोशल मीडिया, रेडियो और यूट्यूब पर ‘मन की बात’ के जरिए सबसे जुड़ा रहता है। इसी के साथ ही उनकी पार्टी भी इसी टेक्नॉलजी के जरिए अपने पारंपरिक हिंदुत्व मूल्यों को भी बढ़ावा दे रही है।

पाल कहते हैं कि मोदी अगर यूं हूी सोशल मीडिया पर छाए रहे तो वह दिन दूर नहीं जब वह ट्विटर पर किम कर्दाशियां से आगे बढ़ जाएंगे जो 14.2 मिलियन फॉलोअर्स के साथ 65वें स्थान पर हैं। अभी सिंगर केटी पेरी 69 मिलियन फॉलोअर्स के साथ टॉप पर हैं। बराक ओबामा के 59 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वह तीसरे स्थान पर हैं।

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पहुंचेंगी दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया द्वारा दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के ठीक एक दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *