संयुक्त राष्ट्र में योग दिवस की तैयारी जोरों पर

yoga

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज संयुक्त राष्ट्र में इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी। रविवार को पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए व्यापक पैमाने पर तैयारी चल रही है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत अशोक मुकर्जी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि मुख्य कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में होगा जिसमें सुषमा स्वराज के साथ संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून, महासभा के अध्यक्ष सैम कुटेसा, भारतीय आध्यात्मिक नेता श्री श्री रविशंकर और कई राजनयिक हिस्सा लेंगे।मुकर्जी ने कल बताया कि पाकिस्तान, सउदी अरब और मलेशिया समेत 192 देशों के 256 शहर पहला योग दिवस मनायेंगे। एक अनुमान के मुताबिक 21 जून की रात तक संघर्ष प्रभावित यमन को छोड़कर दुनियाभर में दो अरब लोग योग दिवस के आयोजन में भाग ले चुके होंगे।

उन्होंने बताया कि सुषमा स्वराज शनिवार को न्यूयार्क पहुंचेंगी और अगले दिन इस वैश्विक संगठन में दो घंटे के योग कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी। इस कार्यक्रम में भारत और संरा इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों समेत सैकड़ों लोग हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि वह भारत का प्रतिनिधित्व ऐसे देश के रूप में करेंगी जिसने पहले वाषिर्क अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की परिकल्पना की पहल की थी।सुषमा स्वराज उसके बाद संयुक्त राष्ट्र प्रमुख और संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष के साथ टाइम्स स्क्वायर जायेंगी जहां करीब 30,000 लोग योग करेंगे और वहां संयुक्त राष्ट्र कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा।

 

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पहुंचेंगी दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया द्वारा दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के ठीक एक दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *