सांसद ने अमेरिकी प्रशासन से भारत और तथाकथित जी-4 देशों के अन्य सदस्यों को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनाने की दिशा में काम करने का आह्वान किया है.अमेरिकी कांग्रेस में कार्यवाही के दौरान सांसद एमी बेरा ने जी4 देशों- ब्राजील, जर्मनी, भारत और जापान को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शामिल करने को लेकर विचार करने का आह्वान किया.यह कार्यवाही संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी हितों को बढ़ाने को लेकर थी जिसमें संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी दूत सामंथा पावर ने अपनी बात रखी.
प्रतिनिधि सभा में ‘इंडिया कॉकस’ के सह अध्यक्ष बेरा ने कहा, ‘‘यदि हम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सदस्यता को देखते हैं तो ऐसा प्रतीत होता है कि खासकर जी4 देशों- भारत, ब्राजील, जर्मनी और जापान को शामिल करने के लिए स्थायी सदस्यों में फेरबदल का वक्त आ गया है.’’बेरा ने कहा, ‘‘यदि हम खासतौर पर भारत को देखें तो यह जल्दी ही सर्वाधिक आबादी वाला राष्ट्र होने जा रहा है. यह दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और निश्चित तौर पर यह अमेरिका के महत्वपूर्ण सहयोगियों में से एक है.’’