अमेरिका ने रूस से एस-400 मिसाइल प्रणाली खरीदने के लिए तुर्की के रक्षा उद्योगों और उसके अध्यक्ष समेत तीन अन्य अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा दिया।अमेरिका के वित्त मंत्रालय ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि मुस्तफा डेनि, सेरहाट गेनकोग्लू और फारुक यिजिट रक्षा उद्योग के अध्यक्ष पद से संबंधित हैं और इन सभी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने इस संबंध में अलग से कहा, अमेरिका ने रूस से सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल स्पूतनिक एस-400 खरीदने और रूस की प्रमुख हथियार निर्यात इकाई रोसोबोरोनेक्सपोर्ट के साथ एक महत्वपूर्ण लेनदेन में जानबूझकर उलझने के लिए तुर्की के रक्षा उद्योग पर आज प्रतिबंध लगा दिया है।