अमेरिका ने कोरोना वैक्सीन फाइजर को दी पूरी तरह से मंजूरी

अमेरिका ने कोरोना वैक्सीन फाइजर को पूरी तरह से मंजूरी दे दी और इससे लोगों के बीच वैक्सीन को लेकर भरोसा और पुख्ता हो चुका है. इस टीके को ऐसे वक्त में फुल अप्रूवल मिला है जब देश कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा खतरनाकर डेल्टा वेरिएंट का सामना कर रहा है.

फाइजर और उसकी साझेदार बायोएनटेक की ओर से तैयार किए गए टीके को अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन से पूरी तरह मंजूरी मिल गई है जिसके सामने इससे पहले किसी वैक्सीन की सुरक्षा पर फैसला लेने के लिए इतने सबूत नहीं थे.

अब फाइजर को अमेरिका में सबसे सुरक्षित वैक्सीन माना जा सकता है.अमेरिका में दिसंबर महीने से फाइजर वैक्सीन का इमरजेंसी इस्तेमाल शुरू हुआ था और तब से अब तक 20 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी हैं.

एफडीए के वर्किंग कमिश्नर जेनेट वुडकॉक ने कहा जनता इस बात का पूरा भरोसा कर सकती है कि यह वैक्सीन सुरक्षा, असर और क्वालिटी के हाई स्टैंडर्ड को पूरा करती है जो एफडीए को किसी उत्पाद को मंजूर करने के लिए जरूरी होते हैं.

फाइजर के अनुसार अमेरिका इस वैक्सीन को फुल अप्रूवल देने वाला पहला देश बन गया है और कंपनी के सीईओ अल्बर्ट बूर्ला ने एक बयान में उम्मीद जताई कि यह फैसला हमारे टीके में लोगों के भरोसे को बढ़ाने में मदद करेगा जहां लोगों की जान बचाने के लिए हमारे सामने बेस्ट ऑप्शन वैक्सीनेशन ही है.

अमेरिका की आधे से अधिक आबादी पूरी तरह वैक्सीनेशन करा चुकी है और फाइजर, मॉडर्ना या जॉन्सन एंड जॉन्सन में से किसी एक कंपनी का टीका लगवा चुकी है. एफडीए बेहद कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों के लिए फाइजर या मॉडर्ना के टीके की तीसरे खुराक के आपात उपयोग की अनुमति भी दे रहा है.इनमें वे रोगी भी शामिल हैं जिन्होंने ऑर्गन ट्रांसप्लांट कराया है और वैक्सीन की दो डोज से उनकी प्रतिरोधक क्षमता विकसित नहीं होती.

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पहुंचेंगी दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया द्वारा दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के ठीक एक दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *