अलकायदा का नंबर दो कमांडर मारा गया

terririst

अमेरिकी ड्रोन हमले में उसकी यमन शाखा का प्रमुख मारा गया है। ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद अलकायदा को यह दूसरा सबसे बड़ा झटका लगा है।अलकायदा ने कहा कि नासिर अल-वुहायशी मारा गया है।नासिर अल-वुहायशी का समूह ‘अलकायदा इन द अरेबियन पेनिनसुला’ अमेरिका के खिलाफ की गई कई हमलों की साजिश में शामिल रहा है। इनमें से एक प्रयास वर्ष 2009 में क्रिसमस के अवसर पर अमेरिकी व्यावसायिक विमानसेवा को बम से उड़ा देने के लिए भी किया गया था।

अमेरिकी अधिकारियों ने ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ को बताया कि वह वुहायशी और इस समूह के दूसरे सदस्यों को निशाना बनाने वाले नौ जून के ड्रोन हमले से जुड़ी खुफिया जानकारी की समीक्षा कर रहे हैं। वुहायशी को अलकायदा का दूसरे नंबर का नेता माना जाता था।अलकायदा की ओर से पुष्टि किए जाने से पहले यमन के एक स्थानीय अधिकारी ने आज एएफपी से कहा था कि ऐसा लगता है कि वुहायशी अलकायदा के नियंत्रण वाले मुकाला (दक्षिणपूर्वी यमन) में मारा गया है। संभवत: उसका शव स्थानीय शवगृह में आतंकियों द्वारा कड़ी गोपनीयता के तहत रखा गया है।

 

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पहुंचेंगी दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया द्वारा दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के ठीक एक दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *