मैक्सिको में विमान दुर्घटना में 85 यात्री जख्मी, दो की हालत नाजुक

मैक्सिको में खराब मौसम की वजह से एयरोमैक्सिको एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में किसी के मारे जाने की खबर नहीं है। 85 पैसेंजर जख्मी हुए हैं। इनमें दो की हालत गंभीर है। विमान में क्रू समेत 101 यात्री सवार थे।

फ्लाइट एएम 2431 दूरंगो ग्वादालूपे विक्टोरिया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से राजधानी मैक्सिको सिटी जा रही थी।अफसरों के मुताबिक, विमान ने तेज बारिश और ओलावृष्टि के दौरान उड़ने भरने की कोशिश की थी। करीब 15 मिनट बाद हादसा हो गया।

दूरंगो के गवर्नर एइसपुरो ने चश्मदीदों के हवाले से बताया- नीचे गिरने से पहले विमान में जोरदार धमाका हुआ था। फिर आग लग गई। ये अच्छा रहा कि इतने जबर्दस्त हादसे के बाद भी किसी की मौत नहीं हुई।इस हादसे में बचे एक यात्री ने मीडिया को बताया- मुझे कुछ सेकंड के लिए ऐसा लगा, जैसे तेज झोके ने विमान को हिला दिया।

इसके बाद विमान नीचे गिरा और जोरदार धमाका हुआ। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था। ये मेरा दूसरा जन्म है। एक और यात्री ने कहा कि विमान गिरने के बाद जिसको जहां जगह मिली, वहां से उन्होंने दौड़ना शुरू कर दिया। चारोंं तरफ आग और धुआं था।

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पहुंचेंगी दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया द्वारा दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के ठीक एक दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *