इराक और सीरिया दोनों के लिए खतरा बना आईएसआईएस

isis-terririst

अमेरिकी रक्षामंत्री एश्टन कार्टर ने कहा है कि खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट इराक और सीरिया दोनों के लिए लगातार खतरा बना हुआ है तथा अमेरिका दोनों देशों में अपने सहयोगियों की मदद से इससे लड़ रहा है।कार्टर ने कल कांग्रेस की एक सुनवाई के दौरान सांसदों से कहा कि आईएसआईएस इराक और सीरिया दोनों के लिए लगातार खतरा बना हुआ है। हम अपने सहयोगियों के साथ मिलकर इराक और सीरिया दोनों में इससे हवाई हमलों के जरिए लड़ रहे हैं। यदि आप चाहें तो हम इसके अधिक ब्यौरे में जा सकते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि ईरान का व्यवहार खाड़ी देशों की स्थिरता, नौवहन की स्वतंत्रता और परमाणु कार्यक्रम सहित कई मोचरें पर चिंता उत्पन्न कर रहा है।कार्टर ने कहा कि मेरा मानना है कि यह क्षेत्र में लगातार मौजूदगी की आवश्यकता, क्षेत्र में सहयोगियों, खासकर इस्राइल को पुन: आश्वस्त करने की जरूरत उत्पन्न करता है।

Check Also

हमको कोविड 19 महामारी की लड़ाई को कमजोर नहीं पड़ने देना चाहिए : डब्ल्यूएचओ

डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई कमजोर न पड़े और महामारी से आर्थिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *