Weekend curfew in delhi : ऐसे प्राप्त करें शादियों के लिए E- Curfew pass

कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं जिसकी वजह से आज दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू  (Weekend Curfew ) का एलान कर दिया गया है शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 तक वीकेंड कर्फ्यू लगाया जाएगा आपको बता दे कि वीकेंड कर्फ्यू के दौरान दिल्ली में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी चीजों पर पाबंदी रहेगी लेकिन जिन लोगों की शादी की डेट फिक्स हो चुकी है उन परिवारों को शादियों के लिए कर्फ्यू पास (Curfew pass ) दिए जायेंगे। अगर आपके भी घर में इन दिनों शादी होने जा रही है तो चलिए हम आपको बताने जा रहे है की आप शादी में जाने के लिए E- Curfew Pass कैसे प्राप्त कर सकते है। www.abcevent.in

सबसे पहले आपको सर्च इंजन में टाईप करना होगा www.delhi.gov.in उसके बाद जैसे ही आप माउस कर्सर से निचे की तरफ जाएंगे तो आपको Click Here to Apply for E-Pass for Night Curfew from 10:00 PM to 05:00 AM ये लिंक दिखाई देगा इस पर क्लिक करने के बाद आपको अगले पेज पर लैंग्वेज ऑप्शन मिलेगा जिस लैंग्वेज (हिंदी या इंग्लिश ) में आप फॉर्म फिल करना चाहते है उस पर क्लिक करके आगे बड़े उसके बाद आप एक और पेज पर लैंड होंगे जहाँ आपको E-Pass for TRAVEL DURING Night Curfew वाले ऑप्शन पर जाकर सबमिट करना है इसे सबमिट करते ही आप मेन फॉर्म वाले पेज पर पहुंच जायेंगे और यहां आप इस फॉर्म में मांगी हुई जानकारी फिल करके अपना E-PASS आसानी से प्राप्त कर सकते है PICTURES UPLOAD करते समय ध्यान रहें की वो 4 MB से ज्यादा की न हो।

इस तरह आप अपना E-PASS आसानी से प्राप्त करने के बाद नाईट कर्फ्यू (Night Curfew ) की टेंशन के परे शादी ( Wedding ) में शरीक हो शादी का लुफ्त उठा सकते है।

By Rahul Kumar

Check Also

Wedding Planning Carrier : वेडिंग प्लानिंग है करियर ऑप्शन के रूप में एक अच्छा विकल्प

शादी की तैयारियां करने के नाम से ही बड़े-बड़ों के माथे पर पसीना आ जाता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *