Night curfew in Delhi : दिल्ली में नाइट कर्फ्यू ने एक बार फिर से बढ़ाई अप्रैल में शादी करने जा रहें कपल्स की टेंशन

Night curfew in Delhi :- साल 2020 शादियों के लिहाज से न तो कपल्स के लिए अच्छा था और न ही वेडिंग प्लानर्स ( Wedding Planner ) के लिए यह एक ऐसा साल था जिसकी कल्पना न तो किसी ने की थी और ना ही किसी ने सोचा था की भविष्य में कुछ ऐसा होने वाला है।

कोरोना महामारी की वजह से पुरे देश में लॉकडाउन था शादियों ( Wedding in Lockdown ) को लेकर आये दिन सरकार की तरफ से नई गाइडलाइन ज़ारी की जाती थी जिसके चलते लोगों ने अपनी शादियों को भी टॉल दिया।

एक रिसर्च के मुताबिक 84 प्रतिशत शादियां लॉकडाउन के चलते या तो आगे शिफ्ट की गई या फिर कैंसिल कर दी गयी।लोगों को उम्मीद थी की शायद नया साल नई खुशिओं के साथ नई उम्मीदों को लेकर आएगा।

लेकिन जैसे ही अप्रैल में शादियों का सीजन 22 अप्रैल ( Wedding season in april 2021 ) से शुरू होने को ही था वैसी ही कोरोना ने एक बार फिर से अपने पैर पसारने शुरू करदिए जिस बाबत दिल्ली शहर में 6 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक राज्य सरकार ( Delhi govt ) ने नाईट कर्फ्यू ( Night Curfew ) का ऐलान कर दिया है।

साथ ही शादियों में शामिल होने वाले गेस्ट की लिस्ट में कटौती करते हुए 200 से 100 गेस्टस की कर दी है, जिन कपल्स की शादी           ( Wedding Couples ) इसी महीने होने वाली है नाइट कर्फ्यू ( Night Curfew ) ने उनकी नींदे उड़ा दी है।तो चलिए ऐसे में हम आपको कुछ बेहतरीन ट्रिक्स बताने जा रहें है जिनका इस्तेमाल करके आप टेंशन फ्री होकर शादी का लुफ्त उठा सकते है। www.abcevent.in

1.वेन्यू सिलेक्शन ( Venue Selection )

जैसा की हम सबको पता है दिल्ली में नाईट कर्फ्यू ( Night curfew in delhi ) की वजह से अब 30 अप्रैल तक रात में कोई शादी नहीं होगी तो अभी आप दिल्ली से सटे गुरुग्राम में अपनी शादी को प्लेन कर सकते है ( Wedding in gurgaon ) क्यूंकि अभी वहां शादिओं में पाबंदियों को लेकर ऐसी कोई गाइडलाइन जारी नहीं हुई है, वरना रात की बजाए दिन में शादी प्लेन ( Day Wedding ) कर लें। अप्रैल के महीने में दिन में गर्मी बढ़ जाती है हो सकें तो कोई इंडोर वेन्यू ( Indoor Venue for wedding ) जैसे की बैंकेट हॉल ( Banquet Hall )बुक कर लें।

2.फंक्शन्स ( Wedding Function )

हर शादी में कई सारे फंक्शन्स होते हैं लेकिन कोरोना की वजह से लोगों ने अपने फंक्शन्स में कमी कर दी है, लेकिन अगर आपके पूरे फंक्शन्स होने वाले हैं तो ऐसे में आप दोनों परिवार मिलकर फंक्शन्स की लिस्ट बनाएं ताकि हर कोई इसका लुफ्त उठा सके. मेंहदी ,हल्दी और संगीत के फंक्शन्स ( Mehndi haldi & Sangeet Function ) आप घर पर ही कर सकते हैं इससे होगा ये की आपको न तो ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी और आप मजे से इन फंक्शनस को एन्जॉय कर पायेंगे। साथ ही ये आपके लिए पॉकेट फ्रेंडली भी रहेगा।

3.गेस्ट लिस्ट ( Guest List In Wedding )

शादी ( Wedding ) एक ऐसा मौका होता है जिसमें आप चाहकर भी कम लोगों को नहीं बुला सकते हैं, कार्ड बट गए हैं, लोगों को फोन पर कह दिया है लेकिन अब सिर्फ 100 गेस्ट ही अलाउड है अब कैसे किसको मना करें या बुलाए समझ में नहीं आ रहा है तो इसकी फ़िक्र RSVP टीम पर छोड़ दे।

आपके वेडिंग प्लानर ( Wedding Planner ) की RSVP टीम आपके लिए आपके गेस्ट को कॉल करेगी और उनसे उनका कन्फर्मेशन लेगी की वो शादी में आ रहें है या नहीं जिससे आपकी बहुत हेल्प हो जायगी और लोग खुद आपको बताएंगे की वो आ रहे है या नहीं जिससे ना तो आपका कोई रिश्तेदार नाराज़ होगा साथ ही सबको पता है की सिर्फ सौ लोग शादी में शामिल हो सकते है तो आप गेस्टस को अलग-अलग फंक्शन्स पर इन्वाइट कर सकते है जिससे होगा ये की लोग आपके इस स्टेप की तारीफ़ भी करेंगे।

4.केटरिंग ( Catering )

इस महामारी के दौरान ये शायद सबसे अहम और मुश्किल डिपार्टमेंट है जिसकी प्लानिंग बहुत सोच-समझ के करनी होगी. आप वहीं की केटरिंग ( Catering ) बुक करें जो आपके हिसाब से सफाई का ध्यान रखते हुए खाना बनाए, इसके साथ ही सेल्फ-सर्विस काउंटर्स का इंतज़ाम करें. आप चाहें तो खाने के काउंटर्स की जगह मेहमानों के लिए पैक्ड फूड बॉक्स का भी इंतज़ाम कर सकते हैं.

5.मास्क,सैनिटाइज़र और थर्मल स्क्रीनिंग ( Mask Sanitizers and Thermal Screening )

मौजूदा हालातों को देखते हुए आज के समय में खाने और ड्रिंक्स का काउंटर भले ना हो लेकिन सैनिटाइज़र का काउंटर बहुत ज़्यादा ज़रूरी है. वेन्यू के मैन एंट्रेंस पर सैनिटाइज़र और थर्मल स्क्रीनिंग का इंतज़ाम करा कर रखें साथ ही वेन्यू में कुछ जगाहो पर फेस मास्क पहने, डिस्टेंस बनाये रखने के क्रिएटिव ईजल स्टैंड लगवा कर रखें साथ ही शादी के दौरान दौरान हर टेबल पर सैनिटाइजर रखें ताकि लोग इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकें।हालांकि एकदम से सारी चीज़े मैनेज करना थोड़ा मुश्किल भरा तो होता ही है लेकिन हमारे द्वारा बताये गए ये टिप्स आपकी टेंशन जरूर कम कर देंगे।

By Rahul Kumar

Check Also

Wedding Planning Carrier : वेडिंग प्लानिंग है करियर ऑप्शन के रूप में एक अच्छा विकल्प

शादी की तैयारियां करने के नाम से ही बड़े-बड़ों के माथे पर पसीना आ जाता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *