पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने दम पर झारखंड को जिताया

महेंद्र सिंह धोनी ने अपने सदाबहार अंदाज में ईडन गार्डन्स पर आकषर्क शतकीय पारी खेली जिससे झारखंड ने छत्तीसगढ़ को 78 रन से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में ग्रुप डी के मैच में अपनी पहली जीत दर्ज की.धोनी ने 107 गेंदों पर दस चौकों और छह छक्कों की मदद से 129 रन बनाए और झारखंड को शुरुआती झटकों से उबारा. उन्होंने शाहबाज नदीम (90 गेंदों पर 53) के साथ सातवें विकेट के लिए 151 रन की साझेदारी की. झारखंड ने धोनी की पारी से नौ विकेट पर 243 रन बनाए. छत्तीसगढ़ की टीम इसके जवाब में 38.4 ओवर में 165 रन पर आउट हो गई. 

तमिलनाडु की उत्तर प्रदेश पर आसान जीत :- गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन तथा अच्छी फार्म में चल रहे दिनेश कार्तिक और कप्तान विजय शंकर के नाबाद अर्धशतकों की मदद से तमिलनाडु ने उत्तर प्रदेश को 133 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से हराकर अपना विजय अभियान जारी रखा. उत्तर प्रदेश की टीम ग्रुप ‘बी’ के इस मैच में पहले बल्लेबाजी के लिये उतरी लेकिन 36 ओवरों में 159 रन पर सिमट गई. रिंकू सिंह ने उसकी तरफ से सर्वाधिक 37 रन बनाए. तमिलनाडु के लिए राहिल शाह, एम. मोहम्मद और अिन क्रीस्ट ने दो-दो विकेट लिए. तमिलनाडु ने केवल 27.5 ओवर में तीन विकेट पर 160 रन बनाकर जीत दर्ज की.

गिल का शतक पर हारा पंजाब :- शुभम गिल (121) ने शानदार शतक बनाया जबकि स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह खाता खोले बिना लुढ़क गए और पंजाब को असम के हाथों ग्रुप ‘ए’ मुकाबले में तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा. पंजाब ने फिरोज शाह कोटला मैदान में 49.4 ओवर में 243 रन बनाए. असम ने 48.4 ओवर में सात विकेट पर 247 रन बनाकर मैच जीत लिया. पंजाब को दो मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा. पंजाब के लिए शुभम गिल ने 129 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 121 रन की शानदार पारी खेली. 17 साल के गिल का यह दूसरा लिस्ट ‘ए’ मैच था. 

मुंबई ने राजस्थान को हराया :- मुंबई ने राजस्थान को खराब मौसम से प्रभावित ग्रुप ‘सी’ मुकाबले में पांच विकेट से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की. मैच को 38-38 ओवर का कर दिया गया था. राजस्थान ने महिपाल लोमरोर के 49 रन से 38 ओवर में नौ विकेट पर 181 रन बनाए. शादरुल ठाकुर ने 47 रन पर तीन विकेट झटके. अखिल हेरवदकर (50), श्रेयस अय्यर (41) और कप्तान आदित्य तारे (नाबाद 36) की उपयोगी पारियों से मुंबई ने 29.1 ओवर में पांच विकेट पर 184 रन बनाकर मैच जीत लिया.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *