शिवराज सरकार के PWD मंत्री गोपाल भार्गव ने बनवाया कोविड हॉस्पिटल

मध्य प्रदेश में पिछले 23 दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार तेजी दर्ज की जा रही है. ऐसे में शिवराज सरकार के PWD मंत्री गोपाल भार्गव ने एक नई पहल शुरू की. उन्होंने अपने बेटे अभिषेक के साथ मिलकर कोविड मरीजों को फ्री में इलाज मुहैया कराने की तैयार कर ली है.

अभिषेक दीपू भार्गव ने अपने मंत्री पिता के साथ मिलकर जिले के स्वास्थ्य हालात देखे, जहां उन्हें पता चला कि जिले में मरीजों के इलाज के लिए उपयुक्त संसाधन नहीं है. ऐसे में दोनों ने मिलकर कुछ ही दिनों के अंदर गढ़ाकोटा में कोविड अस्पताल तैयार कर लिया.

कंपनी बगीचे में बने बागवान वृद्धाश्रम को बागवान कोविड सेंटर के रूप में बदला गया.PWD मंत्री के बेटे ने बताया कि 70 बिस्तर के इस अस्पताल में निजी अस्पतालों जैसी अनेक सुविधाएं हैं. फिलहाल यहां 40 मरीजों का इलाज जारी है, वो भी मुफ्त, सीटी स्कैन से लेकर तमाम तरह की जांचों पर मरीजों से शुल्क नहीं लिया जा रहा.

परिजन अपने मरीज का इलाज होते हुए अपनी आंखों से देख पा रहे हैं, हर वार्ड में सीसीटीवी कैमरे स्थापित हैं. जिसका प्रसारण बड़ी स्क्रीन लगाकर अस्पताल के बाहर हो रहा है, ताकी परिजन भी इलाज को लेकर निश्चिंचत रहे.

अस्पताल एक सप्ताह पहले बनकर तैयार हुआ और तब से यहां लगातार काम जारी है. हॉस्पिटल पर मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि विपत्ति के समय ही इंसान की असली पहचान होती है. अभी विधानसभा चुनाव में लंबा वक्त है, इस वक्त लोगों की जान बचाने से ज्यादा जरूरी और कुछ भी नहीं.

एमपी सरकार भी छोटे-छोटे कस्बों में इस तरह के कोविड केयर सेंटर खोलने की तैयारी में है. मंत्री अब सरकार के साथ जनप्रतिनिधियों से भी इस तरह के काम में आगे आने के लिए कह रहे हैं.

Check Also

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर सड़क पर धरने पर बैठे कमलनाथ

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर कांग्रेस विधायक पांची लाल मेड़ा ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *