देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत रोजाना बढ़ती जा रही है. आम जनता को इसके कारण काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. देश के ज्यादातर शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार पहुंच चुकी है. मध्य प्रदेश में भी पेट्रोल की कीमत लगातार बढ़ रही है.
इंडियन ऑयल के मुताबिक भोपाल में पेट्रोल 109.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल ₹ 97.36 रुपये प्रति लीटर है. राज्य में एक सितंबर के बाद से तेल के दामों में गिरावट दर्ज की गई है.इंदौर में पेट्रोल 109.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.56 रुपये प्रति लीटर है.
तो वहीं जबलपुर में पेट्रोल 109.73 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 97.65 रुपये प्रति लीटर के रेट से बिक रहा है. ग्वालियर में पेट्रोल 109.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.52 रुपये प्रति लीटर है. जिसके हिसाब से इन जिलों में पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है.
आपको बता दें कि तेल के दामों में हो रही बढ़ोतरी आम लोगों की परेशानी का कारण बनती जा रही है. मई में तेल के दामों में पूरे 16 बार इजाफा हुआ और जून के महीने में 14 बार तेल के दाम में बढ़ोतरी हुई.