शिवपुरी के बहुचर्चित रिटायर्ड DSP गोलीकांड के मुख्य आरोपियों ने थाने जाकर सरेंडर कर दिया. कुछ महीने पहले आरोपियों ने रिटायर्ड DSP को गोली मारी थी, तब से ही वे फरार चल रहे थे. लेकिन अब थाने जाकर मुख्य आरोपी ने अपने भाई के साथ सरेंडर कर दिया.
कुछ महीनों पहले ही शिवपुरी के पूर्व DSP सुरेश सिंह सिकरवार पर गोली मारकर जान लेवा हमला करने का प्रयास किया गया था. मामले में फरार आरोपी सौरभ चौहान व उसके छोटे भाई अमन चौहान ने एसपी कार्यालय जाकर सरेंडर किया है.
आरोपियों ने बताया कि प्रॉपर्टी विवाद के चलते सौरभ ने शिवपुरी के पूर्व DSP सुरेश सिकरवार के घर जाकर गोली मार दी थी. कुछ माह पहले हुई इस घटना में गोली DSP के गाल में जा लगी थी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए.
अस्पताल में उनका इलाज चला और उनकी जान बच गई. शिवपुरी SP राजेश सिंह चंदेल ने बताया बहुचर्चित गोली कांड के आरोपियों ने थाने आकर गिरफ्तारी दे दी है. उनसे पूछताछ जारी है.