सतना में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते खेत में काम करते वक्त दो किसानों को करंट लगने से मौके पर हुई मौत

सतना जिले के रामनगर में खेत में काम करते वक्त अचानक करंट लगने से 2 किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दोनों किसानों को खेत में लगी बिजली के तार में काम करते वक्त लगा करंट लगा और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.मध्यप्रदेश के सतना जिले के रामनगर कस्बे में आज शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब रामनगर कस्बे के सोनाड़ी ग्राम में 2 किसान खेतों में काम कर रहे थे.

वही दोनों की करंट के चपेट में आने मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बगदरी निवासी पुरुषोत्तमदास कुशवाहा और देवशरण सिंह के खेत एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं, जहां धान का रोपा लगाया गया है.जानकारी के मुताबिक इन दिनों लगातार बारिश का कहर जारी है.

इसकी वजह से सतना शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक विद्युत विभाग की लापरवाही सामने आ रही है. गलत तरीके से विद्युत बंद कर दी जाती है और चालू की जाती है. जिस वजह से आए दिन हादसा हो रहा है.

मंगलवार शाम जब दोनों के खेत में लगे पंप की मोटर बंद हो गई तो इसी दौरान पुरुषोत्तम कुशवाहा उम्र 43 वर्ष और देवशरण गोंड़ उम्र 45 वर्ष किसान विद्युत की तार चेक करने पहुंचे. जहां अचानक दोनों के साथ किसान बिजली की चपेट में आ जाए और दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

इस घटना से पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची रामनगर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है.

Check Also

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर सड़क पर धरने पर बैठे कमलनाथ

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर कांग्रेस विधायक पांची लाल मेड़ा ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *