मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले फिर से आने लगे हैं. वहीं मंदसौर जिले में डेंगू पर काबू के प्रयासों के स्वास्थ्य विभाग के दावों के बीच डेंगू भी तेजी से पांव पसार रहा है. सबसे ज्यादा मामले सीतामऊ क्षेत्र से सामने आ रहे हैं.
पिछले 48 घंटों में डेंगू के 20 से ज्यादा मरीज मिले हैं. जिले में अब डेंगू के 139 मरीज मिल चुके हैं, जो पिछले कई सालों में सबसे अधिक है. पिछले 12 दिनों में डेंगू के 60 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.
हालांकि स्वास्थ विभाग का दावा है, स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार सर्वे कर रही हैं और डेंगू के लारवा को नष्ट किया जा रहा है. साथ ही लोगों को हिदायत दी जा रही है कि वे डेंगू से बचने के लिए सावधानियां बरतें.
लोगों से पूरी बाहों के कपड़े पहनने, खुले में पानी स्टोर करके ना रखने और मॉस्किटो मेंट मच्छरदानी समेत मच्छरों से बचने के अन्य संसाधनों का उपयोग करने की अपील की गई है.गौरतलब है कि अधिकारियों के सख्त निर्देश के बावजूद मामलों में बढ़ोतरी की रफ्तार कम नहीं हो रही है.
कुछ संक्रमित इलाकों में दवा का छिड़काव और फॉगिंग नियमित रूप से नहीं हो रही है.जो आने वाले समय में घातक साबित हो सकती है.मलेरिया अधिकारी एम मित्तल की मानें तो स्वास्थ विभाग की टीमें विभिन्न इलाकों में जाकर फॉगिंग कर रही हैं. मच्छरों से जनित बीमारियों के नियंत्रण के लिए नालियों और खुले पानी के स्थानों पर दवा का छिड़काव भी किया जा रहा है.