मध्य प्रदेश में 15 सितंबर से खुल जाएंगे कॉलेज और यूनिवर्सिटी

मध्य प्रदेश में कोरोना के चलते लम्बे समय से बंद कॉलेजों, यूनिवर्सिटी को ऑफलाइन मोड में कक्षाओं को फिर से खोलने की मंजूरी मिल गई है. ये सभी 15 सितंबर 2021 से फिर से खुलेंगे. जबकि सत्र 2021-2022 के एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार शैक्षणिक गतिविधि 1 सितंबर से शुरू हो चुकी हैं.

जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, छात्रों को केवल 50% क्षमता पर कक्षाओं में भाग लेने की अनुमति होगी, जबकि टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की 100 प्रतिशत उपस्थिति होगी.कॉलेज और छात्रावास खोलने के लिए उच्च शिक्षा विभाग स्तर पर तो निर्णय ले लिया गया है लेकिन अंतिम निर्णय स्थानीय स्तर पर संबंधित जिले के प्रशासन की मंजूरी के बाद ही लिया जा सकेगा.

इसलिए विद्यार्थियों को कॉलेज पहुंचने से पहले कॉलेज में संपर्क कर पूछताछ कर लेनी चाहिए कि उनके जिले में कॉलेज छात्रावास खुले है या नहीं.बता दें कि शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ की शत-प्रतिशत उपस्थिति होगी. विद्यार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन के पहले डोज का प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य होगा.

इसके बाद ही कक्षाओं में बैठने की मंजूरी मिलेगी. साथ ही विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए लाइब्रेरी भी खोली जाएगी. यहां अध्ययन कक्ष की कुल क्षमता 50 फीसदी होगी. विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्रावास चरणबद्ध तरीके से खोले जाएंगे.

छात्रावास में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक. छात्रावास परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग सैनिटाइजेशन एवं सभी विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग सुनिश्चित करने के आदेश.डाइनिंग हॉल रसोई स्नानागार शौचालय की स्वच्छता की सतत निगरानी होगी.छात्रावास में विद्यार्थियों और स्थानीय स्टाफ को छोड़कर भाई लोगों का को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

विद्यार्थियों की घोषणा पत्र एवं माता-पिता या अभिभावकों की लिखित सहमति के आधार पर ही विद्यार्थियों को छात्रावास में प्रवेश दिया जाएगा.भोजन कक्ष में विद्यार्थियों को छोटी-छोटी बैच में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.भोजन बनाने और खाना परोसने वाले स्टाफ को फेस कवर मास्क का उपयोग हाथों को सैनिटाइज करना अनिवार्य होगा.

Check Also

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर सड़क पर धरने पर बैठे कमलनाथ

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर कांग्रेस विधायक पांची लाल मेड़ा ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *