बढ़ते कोरोना केसों के चलते CM शिवराज ने बुलाई शाम 5 बजे कैबिनेट बैठक

बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शाम 5 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है. बैठक में मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंत्रियों से प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर चर्चा करेंगे.

ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरान गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक में जारी हुए दिशा-निर्देशों पर भी चर्चा की जाएगी. इसके अलावा टीकाकरण उत्सव मनाने की तैयारियों पर भी मंत्रियों से बात की जाएगी.

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बढ़ते कोरोना समीक्षा को लेकर बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्रियों से 11 से 14 अप्रैल तक टीकाकरण उत्सव मनाने की भी बात कही थी.

बैठक के दौरान पीएम ने कहा था कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाने कोई हल नहीं है. साथ ही अभी टोटल लॉकडाउन की जरूरत भी नहीं है. इसलिए देश में शत-प्रतिशत वैक्सीन लगाने का प्रयास होना चाहिए.

इस दौरान पीएम ने युवाओं से भी लोगों को वैक्सीन लगाने में मदद करने की अपील की थी. मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री बैठक के दौरान मंत्रियों को कोरोना की मौजूदा स्थिति जानने के लिए मंत्रियों को कई जिलों की जिम्मेदारी दे सकते हैं.

मंत्रियों से जिलों में कोरोना के नियंत्रण को लेकर अधिकारियों, जनप्रतिधियों के साथ बैठक करने की भी जिम्मेदारी दी जा सकती है. मुख्यमंत्री ने गुरुवार देर शाम कलेक्टरों, सीएमएचओ और पुलिस अधीक्षकों से भी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बात की थी.

उन्होंने शामिल कलेक्टरों से अस्पतालों में दवा, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर व बेड व्यवस्था का फीडबैक भी लिया था. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कोरोना की सही ढंग से टेस्ट और कंटेनमेंट जोन में हर व्यक्ति की जांच कहा कराने का निर्देश दिया था.

Check Also

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर सड़क पर धरने पर बैठे कमलनाथ

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर कांग्रेस विधायक पांची लाल मेड़ा ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *